Gyan ka sagar

Monday, 26 March 2018

जीमेल अकाउंट कैसे बंद करें(viratsinghgyankasagar. Blogspot. Com







जीमेल अकाउंट कैसे बंद करें





मार्च 2018

जीमेल को ऐसे पड़ा न रहने दें. अगर काम हो गया है और मेल अकाउंट का उपयोग नही करना है तो आप अपने जीमेल अकाउंट को बंद कर सकते हैं. इसके लिए बस दो मिनट का वक़्त चाहिए. क्या आप अपना जीमेल अकाउंट स्थायी रूप से बंद करना चाहते हैं? सबसे पहले अपने जरूरी ईमेल का बैकअप लेना न भूलें. डिलीट होने के बाद यह दोबारा रीस्टोर नहीं किया जा सकेगा. पढ़ें यह लेख.

जीमेल अकाउंट बंद हमेशा के लिए डिलीट करें

सबसे पहले सेटिंग्स को कनेक्ट कीजिए. डाटा टूल टैब पर क्लिक करें. फिर डिलीट प्रो़डक्टको दबाएं:

अंत में रीमूव जीमेल परमानेंटली को क्लिक करें:
एक नोटिफिकेशन के माध्यम से आपको जानकारी दी जाएगी की जीमेल अकाउंट डिलीट कर दिया गया है. 

Thanks 
By virat singh.
                                                                
viratsinghgyankasagar.blogspot.com

No comments:

Post a Comment